Bikaru incident, Jobs of dependents not resolved, dependents could not pass physical examination

बिकरू कांड के शहीदों के आश्रित
– फोटो : amar ujala

विस्तार


दो जुलाई 2020 की रात हुए बिकरू कांड के चार साल पूरे हो गए हैं। इस कांड में आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। इनमें चार आश्रितों को तो नौकरी मिल चुकी है, लेकिन चार अभी भी नौकरी के इंतजार में हैं। तीन तो ऐसे हैं जिनकी नौकरी शारीरिक दक्षता की परीक्षा न पास कर पाने की वजह से फंसी है।

वहीं एक आश्रित उम्र पूरी होने पर अब आवेदन करेगा। आश्रितों व परिजनों का कहना है कि उन्हें भी वह परीक्षा पास करने को कहा जा रहा, जो सभी करते हैं। शहीदों के आश्रित हैं, तो उनको नौकरी के रूप में सम्मान मिलना चाहिए। वहीं अफसरों का कहना है कि नियमानुसार शारीरिक परीक्षा तो पास करनी ही होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें