

{“_id”:”68683442039908da0c066f89″,”slug”:”bike-collided-with-divider-mother-and-son-fell-down-from-the-overbridge-woman-died-orai-news-c-224-1-ori1005-131422-2025-07-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: डिवाइडर से टकराई बाइक, मां-बेटे ओवरब्रिज से नीचे गिरे, महिला की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कालपी। कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के दिबेर गांव निवासी मोहर (30), मां जावित्री (55) के साथ मामा के घर हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के धौलपुर गांव गया था। शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। जब उसकी बाइक कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर हाईवे स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंची कि डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। इससे उछलकर मां बेटे ओवरब्रिज से नीचे रेलवे पटरी पर जा गिरे। जहां मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाल परमहंस तिवारी ने बताया कि परिजनों को जानकारी दे दी गई है। जांच की जा रही है। (संवाद)