
गाय से टकराई बाइक, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
{“_id”:”6973a8ca12ae81f0390e9ff3″,”slug”:”bike-collides-with-cow-youth-dies-agra-news-c-421-1-pin1001-87-2026-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: गाय से टकराई बाइक, युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

गाय से टकराई बाइक, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के गांव आशेकापुरा निवासी बहादुर सिंह की सड़क हादसे में घायल होने के बाद बृहस्पतिवार को सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बहादुर सिंह रविवार को अपने गांव आशेकापुरा से भदरौली की ओर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान मरैयनपुरा स्थित गजाधर इंटर कॉलेज के सामने भागीरथ के घर के पास अचानक सामने आई गाय से उसकी बाइक टकरा गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को युवक का शव गांव पहुंचने पर चीख पुकार मच गई। परिजन ने गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया।