Bike collides with divider in Firozabad two finance workers die on the spot Chaos in the family

मृतकों के फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र में बाइक डिवाइडर से टकराने से दो फाइनेंस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी परिजन को दी। परिजन जीवित होने की आस में दोनों को एफएच मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिए हैं।

 थाना उत्तर क्षेत्र के विभव नगर निवासी 24 वर्षीय राहुल कुमार और सत्कार टाकीज कोटला रोड निवासी 26 वर्षीय उमंग कुमार दोनों दोस्त थे। ये दोनों लोग सिरसागंज स्थित एक प्राइवेट बैंक में काम करते थे। रात 8 बजे के आसपास दोनों बाइक से सिरसागंज से घर लौट रहे थे। बाइक राहुल चला रहा था। मोढ़ा कनेटा के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई।  हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

 जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजन उन्हें लेकर प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर पहुंचे जहां चिकित्सको ने जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन उन्हें एफएच मेडिकल कालेज लेकर पहुंच गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।  

राहुल के भाई मुकेश ने बताया कि दोनों में से किसी भी युवक की शादी नहीं हुई थी। थाना प्रभारी प्रेम शंकर पांडे ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवक की मौत हुई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *