संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 28 Jul 2024 01:49 AM IST
उरई। क्षतिग्रस्त सड़क पर हुए गड्ढे में बाइक घुसने से सड़क पर गिरी महिला की मौत हो गई।
Trending Videos
हमीरपुर जिले के मझगुवां थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी गजेंद्र (35) अपनी पत्नी सीमा (30) के साथ शहर के मोहल्ला इंद्रा नगर में किराये के मकान में रहकर मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को दोनों बाइक से गांव जा रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक डकोर थाना क्षेत्र के मुहाना गांव के पास पहुंची तभी सड़क के गड्ढे में पहिया घुस गया।
इससे बाइक में पीछे बैठी पत्नी सीमा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पति ने राहगीरों की मदद से उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पति ने बताया कि उसकी सीमा से शादी नौ साल पहले हुई थी। अभी तक उसे कोई संतान नहीं थी। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।