
नहर में गिरा बाइक सवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा में तेजी से आ रहा बाइक सवार पुल की रेलिंग से टकराकर नहर में जा गिरा। जिससे वह पानी के भंवर में फस गया और निकालने की जद्दोजहद करने लगा। यह देखकर आसपास खड़े लोग तुरंत पुल के ऊपर पहुंचे और रस्सी फेंक कर डूब रहे युवक को बाहर निकाला।
मरथरा चौकी प्रभारी संदीप राणा ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के अशोक नगर का रहने वाला अंकुर शाक्य अमांपुर की ओर से आ रहा था। बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से वह नियंत्रण खो बैठा और पुल की रेलिंग से जा टकराया। बाइक सड़क पर रह गई और वह बेवर ब्रांच नहर में जा गिरा। जहां तेजी से बह रहे पानी के भंवर में फंस गया। इसके बाद आसपास खड़े हुए लोग भाग कर नहर के पुल पर पहुंचे और रस्सी डालकर अंकुर को नहर से बाहर खींचा।