संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 12 Apr 2025 12:39 AM IST

Bike rider collided with divider after being hit by car, dies

कार की टक्कर से डिवाइडर से टकराया बाइक सवार, मौत


loader

Trending Videos



लखनऊ। दुबग्गा में बृहस्पतिवार शाम कार की टक्कर से बाइक सवार पारा के हंसखेड़ा निवासी सुधांशु पाल (21) डिवाइडर से टकरा गए। हेलमेट न पहने होने के कारण सिर में गंभीर चोट आने और अधिक रक्तस्राव होने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वह बीए के छात्र थे। इसके अलावा गोसाईंगंज में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार बाराबंकी निवासी कमल (20) की सांसें थम गईं। ट्रैक्टर चालक व एक युवक मामूली रूप से घायल हो गया।

Trending Videos

सुधांशु बृहस्पतिवार शाम को आईआईएम रोड चौराहे पर रह रहे भाई प्रियांशु से मिलने बाइक से जा रहे थे। जॉगर्स पार्क के पास वह हादसे का शिकार हो गए। पुलिस उन्हें ट्राॅमा लेकर पहुंची, वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनके पास से मिले मोबाइल से परिजनों को खबर दी। परिवार में मां मनोरमा हैं। पिता रामसेवक पाल कैटरिंग का काम करते हैं। सुधांशु तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थे।

गोसाईंगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल

बाराबंकी निवासी कमल मजदूरी करते थे। उनके भाई धुन्नू ने बताया कि कमल पानी का टैंकर लेकर चालक लवकुश और साथी बरसाती के साथ उन्नाव जा रहे थे। गोसाईंगंज के अकबरपुर इलाके में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कमल ट्रैक्टर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लवकुश व बरसती मामूली रूप से घायल हुए। पुलिस ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया, वहां कमल की मौत हो गई। दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक के परिवार में पिता भुलई व मां सुरसता देवी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *