संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 13 Dec 2025 02:57 AM IST

Bike rider collides with bus, two seriously injured

हादसे के बाद बस और क्ष​तिग्रस्त बाइक।



नगराम। नगराम में शुक्रवार सुबह बच्चों को ले जा रही बस से बाइक टकरा गई। हादसे में बच्चे बाल-बाल बच गए। वहीं, बाइक चालक और उनके साथी को गंभीर चोटें आ गईं। पुलिस ने दोनों को पीजीआई के ट्रॉमा-2 में भर्ती कराकर बस चालक को हिरासत में ले लिया।

Trending Videos

थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह हरदोई के अतरौली निवासी चालक उमेश कुमार प्राइवेट बस में नगराम के भजा खेड़ा गांव के भिक्षावृत्ति से जुड़े 35 बच्चों को लेकर राज्यपाल के कार्यक्रम शामिल होने जा रहा था। सुबह 7:45 बजे गंगागंज मार्ग पर सड़क पार करते समय बाइक सवार बाराबंकी के लोनी कटरा निवासी मोहित व हैदरगढ़ के नीरज बस से टकरा गए। हादसे से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। घटना में मोहित के सिर और मुंह में चोट आई, जबकि नीरज का बायां पैर टूट गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों को सकुशल दूसरी बस से रवाना किया गया है। अभी तक मामले में तहरीर नहीं मिली है।

हादसे के बाद बस और क्षतिग्रस्त बाइक।

हादसे के बाद बस और क्षतिग्रस्त बाइक।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *