संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 13 Dec 2025 02:57 AM IST

हादसे के बाद बस और क्षतिग्रस्त बाइक।
{“_id”:”693c88b181f9bfb0470b6984″,”slug”:”bike-rider-collides-with-bus-two-seriously-injured-lucknow-news-c-13-lko1070-1512983-2025-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: बस से टकराए बाइक सवार, दो गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 13 Dec 2025 02:57 AM IST

हादसे के बाद बस और क्षतिग्रस्त बाइक।
नगराम। नगराम में शुक्रवार सुबह बच्चों को ले जा रही बस से बाइक टकरा गई। हादसे में बच्चे बाल-बाल बच गए। वहीं, बाइक चालक और उनके साथी को गंभीर चोटें आ गईं। पुलिस ने दोनों को पीजीआई के ट्रॉमा-2 में भर्ती कराकर बस चालक को हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह हरदोई के अतरौली निवासी चालक उमेश कुमार प्राइवेट बस में नगराम के भजा खेड़ा गांव के भिक्षावृत्ति से जुड़े 35 बच्चों को लेकर राज्यपाल के कार्यक्रम शामिल होने जा रहा था। सुबह 7:45 बजे गंगागंज मार्ग पर सड़क पार करते समय बाइक सवार बाराबंकी के लोनी कटरा निवासी मोहित व हैदरगढ़ के नीरज बस से टकरा गए। हादसे से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। घटना में मोहित के सिर और मुंह में चोट आई, जबकि नीरज का बायां पैर टूट गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों को सकुशल दूसरी बस से रवाना किया गया है। अभी तक मामले में तहरीर नहीं मिली है।

हादसे के बाद बस और क्षतिग्रस्त बाइक।