bike rider died while condition of one is critical in collision with speeding vehicle in Firozabad

Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो लोग घायल हो गए। जब तक परिजन उपचार के लिए ले जाते उससे पहले उसने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में घायल साइकिल सवार का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जसराना थाना के गांव पारौली निवासी चंद्रशेखर (30) शनिवार की सुबह बाइक से शिकोहाबाद अपने ऑटो की किस्त भरने गए थे। देर शाम लौटकर वह घर आ रहे थे। इसी दौरान जसराना मुस्तफाबाद मार्ग के पारौली चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। 

वहीं पीछे साइकिल से आ रहे पारौली निवासी अशोक कुमार को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं चंद्रशेखर और अशोक कुमार घायल हो गए। जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजन ने बताया कि चंद्रशेखर ऑटो चलाकर अपनी पत्नी व तीन बच्चों की परवरिश कर रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा ने कहा सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल युवक का उपचार चल रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *