संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 12 Apr 2025 12:39 AM IST

ओवरटेक करने के दौरान ट्रक के पहिये के नीचे आया बाइक सवार। -वीडियोग्रैब

Trending Videos
{“_id”:”67f968cf6f155ed3d70d5614″,”slug”:”bike-rider-dies-after-being-hit-by-a-truck-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1153551-2025-04-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 12 Apr 2025 12:39 AM IST
ओवरटेक करने के दौरान ट्रक के पहिये के नीचे आया बाइक सवार। -वीडियोग्रैब
लखनऊ। पीजीआई के कल्ली पश्चिम इलाके में बृहस्पतिवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार अमोल गांव निवासी आदर्श (22) की मौत हो गई। दुर्घटना ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुई। युवक अपने घर का इकलौता चिराग था।
मृतक के चाचा व भाकियू टिकैत के जिला महामंत्री अजय तिवारी ने बताया कि आदर्श उनके भाई मनोज का बेटा था। पढ़ाई पूरी करने के बाद आदर्श कभी- कभी निजी गाड़ियां चलाता था और खेती में हाथ बंटाता था। बृहस्पतिवार रात वह किसी काम से बाइक लेकर निकला था। रायबरेली स्थित जगत खेड़ा मोड़ के पास हादसा हो गया। पुलिस ने उसके पास से मिले मोबाइल से पहचान कर खबर परिजनों को दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। मनोज की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हादसा, नहीं लगा रखा था हेलमेट
कल्ली पश्चिम के चौकी प्रभारी प्रभात बालियान ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। फुटेज के अनुसार, ट्रक रायबरेली की तरफ से पीजीआई की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक के बायीं तरफ से बाइक सवार आदर्श निकल रहा था। इस दौरान ट्रक के आगे वाले पहिये से बाइक टकरा गई और वह ट्रक के नीचे आ गया। उसने हेलमेट नहीं लगा रखा था।