अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुधवार सुबह झांसी-शिवपुरी हाईवे पर लड़ रहे साड़ों से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई। वह दवाई लेने दतिया जा रहा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
दतिया के जिगना गांव निवासी राम किशन परिहार (60) पुत्र बंशीलाल शुगर एवं गले में सूजन से पीड़ित थे। सुबह सात बजे बाइक से दवाई लेने को निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है जैसे ही वह डगरवाह गांव के पास पहुंचे, हाईवे पर दो साड़ आपस में लड़ रहे थे। रामकिशन अपनी बाइक नहीं संभाल सके और सीधे सांड़ों से जा टकराए। उनके ठीक पीछे ई-रिक्शा आ रहा था। हादसे में ई-रिक्शा भी पलट गया। उसमें बैठी सवारियों को भी चोट आ गई जबकि रामकिशन के सिर एवं हाथ, पांव में गहरी चोट आ गई।
हादसे की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने उनको अस्पताल पहुंचाया लेकिन, यहां डॉक्टरों ने रामकिशन को मृत घोषित कर दिया।
इनसेट
जानवरों से टकराकर पलटी पीआरवी वैन, दो सिपाही घायल
:: फोटो :::
झांसी। बुधवार शाम पीआरवी रक्सा थाने से होते हुए रक्सा टोल की ओर जा रही थी। उसी दौरान हाईवे पर अन्ना जानवरों के बैठे होने से चालक वाहन नहीं संभाल सका और उसे बचाने के चक्कर में आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। हादसे में पीआरवी वैन पलट गई। उसमें सवार दो सिपाही हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह एवं राकेश कुमार मिश्रा घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर तुरंत वहां रक्सा पुलिस भी पहुंची। पुलिस दोनों सिपाहियों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां उनका प्रारंभिक उपचार कराया गया।