{“_id”:”67c497f9861c84ada103f825″,”slug”:”bike-rider-dies-due-to-tractor-trolley-collision-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत,महिला गंभीर घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सड़क हादसा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला गढू के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
Trending Videos
दरअसल, 1 मार्च देर रात सासनी-इगलास रोड पर नगला गढू के निकट अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, इसमें अरविंद कुमार (22) पुत्र संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर बैठी उर्मिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद मलखान सिंह जिला अस्पताल अलीगढ़ में संविदा पर नौकरी करता था और अविवाहित था। गंभीर हालत में उर्मिला का उपचार अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। दुर्घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।