www.a2znewsup.com
रिपोर्ट विजय द्विवेद्वी जगम्मनपुर ✍🏻
(उरईजालौन)रामपुरा : सड़क पर अन्ना घूम रही गाय की टक्कर से बाइक सवार पिता की ठौर मौत हो गई वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार आज 30 अगस्त शुक्रवार की शाम समय लगभग चार बजे सूबेदार पुत्र रघुवीर निवासी नयागांव जिला भिंड अपने पुत्र कुलदीप राठौर के साथ जगम्मनपुर होते हुए माधौगढ़ की ओर जा रहे थे इस समय जगम्मनपुर से 3 किलोमीटर दूर रामपुरा रोड पर रामबाग के पास सड़क के किनारे घास खा रही एक गाय को पास में घास चर रही भैंस ने ठोकर मार दी जिससे भयभीत होकर गाय सड़क पर भागी । गाय भैंस की इस लड़ाई में बाइक से सड़क पर जा रहे सूबेदार व कुलदीप चपेट में आ गए व सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए l
उक्त घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी गई ।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सूबेदार पुत्र रघुवीर उम्र 62 वर्ष को मृत्यु घोषित कर दिया ।गंभीर रूप से घायल कुलदीप का उपचार किया जा रहा है ।मृतक के घर वालों को घटना की सूचना दे दी गई है ।