
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इटावा जिले के बसरेहर कस्बे में कुम्हावर बंबा की पुलिया पर रेलिंग न होने से शुक्रवार रात शहर से गांव लौट रहा युवक बाइक समेत बंबा में गिर गया। रातभर बंबा में पड़े रहने की वजह से युवक की मौत हो गई। सुबह बंबा के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
चौबिया थाना क्षेत्र की परासना ग्राम पंचायत के संतोषपुर गांव निवासी सौरभ कुमार (31) शुक्रवार रात शहर से गांव लौट रहा था। रास्ते में कुम्हावर बंबा पर कोई बाउंड्री या रेलिंग नहीं होने से बाइक अनियंत्रित होकर बाइक समेत लगभग आठ फीट नीचे बंबा में गिर गया। इस दौरान उसके सिर में भी चोट लग गई।