Bike rider fell into the well due to lack of railing and died accident happened while returning home

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : amar ujala

विस्तार


इटावा जिले के बसरेहर कस्बे में कुम्हावर बंबा की पुलिया पर रेलिंग न होने से शुक्रवार रात शहर से गांव लौट रहा युवक बाइक समेत बंबा में गिर गया। रातभर बंबा में पड़े रहने की वजह से युवक की मौत हो गई। सुबह बंबा के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।

Trending Videos

चौबिया थाना क्षेत्र की परासना ग्राम पंचायत के संतोषपुर गांव निवासी सौरभ कुमार (31) शुक्रवार रात शहर से गांव लौट रहा था। रास्ते में कुम्हावर बंबा पर कोई बाउंड्री या रेलिंग नहीं होने से बाइक अनियंत्रित होकर बाइक समेत लगभग आठ फीट नीचे बंबा में गिर गया। इस दौरान उसके सिर में भी चोट लग गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *