संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 11 Jun 2024 02:30 AM IST

Bike rider injured after colliding with cattle fighting on the road, dies

 अंकित पाठक (फाइल फोटो) 
– फोटो : संवाद

श्रावस्ती। बहन की शादी का निमंत्रण देने जा रहे युवक की बाइक सोमवार सेमरी इकौना मार्ग स्थित गोड़पुरवा के निकट सड़क पर लड़ रहे मवेशियों से टकरा गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बहराइच ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं इसी बीच भिनगा से इकौना जा रहा बाइक सवार भी बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर मवेशी से टकराकर पलट गया। घटना में बाइक सवार दंपती व पुत्री घायल हो गई। जिन्हें इकौना के निजी अस्पताल ले जाया गया है।

नवीन मॉडर्न थाना कटरा के ग्राम खरगौरा बस्ती निवासी प्रदीप पाठक उर्फ ननकऊ की पांच वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। उनकी पुत्री शुभी का विवाह बहराइच जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम वइनी निवासी रमन पुत्र छोटकऊ मिश्रा में तय हुआ है। 29 जून को तिलक जाना थी। बहन को देने के लिए अंकित पाठक (19) पुत्र प्रदीप पाठक ने सोमवार को ही बाइक खरीदी थी। उसी से अंकित निमंत्रण देने सोमवार भिनगा जा रहा था। रास्ते में ग्राम गोड़पुरवा के पास मार्ग पर लड़ रहे दो छुट्टा मवेशियों से उसकी बाइक टकरा गई। इसमें उसे गंभीर चोटें आईं। इसी बीच जिला अस्पताल में भर्ती अपने दामाद को भोजन देकर बाइक से इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम सोनरई लौट रहे बृजेश (55) की बाइक भी मवेशियों से टकरा गई। घटना में बृजेश, उसकी पत्नी रानी देवी (50) व पुत्री अनीता (22) घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकित की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दंपती व उसकी पुत्री को इकौना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंकित की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *