{“_id”:”671438da4c3aa4c746078b27″,”slug”:”bike-rider-injured-in-collision-with-cattle-farmer-dies-orai-news-c-224-1-ori1005-121167-2024-10-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: गोवंश की टक्कर से घायल बाइक सवार किसान की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sun, 20 Oct 2024 04:25 AM IST

Bike rider injured in collision with cattle, farmer dies

Trending Videos



उरई। गोवंश की टक्कर से घायल किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Trending Videos

आटा थाना क्षेत्र के भदरेखी गांव निवासी किसान शंभू सिंह (65) गुरुवार को गांव के ही शैलेंद्र सिंह के साथ उरई आए थे। जब वह काम निपटाकर घर लौट रहे थे, गोविंदम होटल के पास बाइक के सामने अचानक गोवंश आ गया और बाइक उससे टकरा गई। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलमेट न लगाए होने से शंभू को सिर में गंभीर चोटें आई थीं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल कालेज पहुंचाया। यहां गंभीर हालत होने पर किसान को झांसी रेफर कर दिया था। परिजन शंभू को झांसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने ग्वालियर जाने की सलाह दी। परिजन उसे ग्वालियर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह खेती किसानी करते थे। उनके दो पुत्र शिवकुमार व नीलू हैं। किसान की मौत से पत्नी रामदुलारी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *