
agra police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पूजा कराकर मंदिर जा रहे पुजारी से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर गश्त पर रही पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल भी मिला है।
एत्माद्दौला के शाहदरा निवासी रामप्रकाश तिवारी विजय नगर काॅलोनी के एक मंदिर में पुजारी है। उनका बेटी प्रदीप भी पूजा पाठ कराता है। उन्होंने बताया कि प्रदीप शुक्रवार को फ्रीगंज के एक घर पर पूजा कराने गए थे। रात करीब 9 बजे लौटते समय रास्ते में पाॅलीवाल पार्क के पास वह पिता से फोन पर बात करने लगे। तभी पीछे से बाइक से आए बदमाश ने मोबाइल फोन छीना और भागने लगा।
शोर मचाने पर गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर एत्माद्दौला के नरायच निवासी करन को पकड़ा लिया। उसकी जेब से मोबाइल भी बरामद हुआ। हरीपर्तत पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।