अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पूंछ के सिकंदरा गांव निवासी अंकित अहिरवार (22) की हादसे में मौत हो गई। वह शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। मोंठ के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी थी। अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिकंदरा गांव निवासी अंकित प्राइवेट काम करता था। उसके परिजनों ने बताया कि सोमवार को शादी में शामिल होने के लिए अंकित बड़ागांव में अपने भाई ऋतिक के पास आया था। दोनों बाइक से शादी में शामिल होने गए थे। दोनों दावत खाकर रात में घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही वह लोग मोंठ के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर जा गिरे। अंकित के सिर एवं हाथ, पांव में गहरी चोट आ गई। पुलिस ने दोनों घायलों को नाजुक हाल में मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत से परिवार में रोना-पिटना मचा है।
