
मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क में गिर गया। सिर फटने से युवक की मौत हो गई। युवक मुंडन संस्कार कार्यक्रम से रात को लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थरियांव थाना क्षेत्र के मुसईपुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी राजेश लोधी(40) पुत्र राम विलाश देर शाम घर से थाना क्षेत्र के मलाव निवासी अतर के यहां मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। देर रात करीब 11 बजे वहां से बाइक से घर के लिए लौट रहा था।
मलावा-थरियांव मार्ग पर शिवपुर के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। रात में कुछ स्थानीय लोगों ने देखा लेकिन शराबी समझ किसी ने सूचना नहीं दी। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करा परिजनों को सूचना दी।
