कालपी। हमीरपुर-झांसी मार्ग को जोड़ने वाले जोल्हूपुर पर बने ओवरब्रिज पर बुधवार को बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार मजदूर की ओवरब्रिज से नीचे गिरकर मौत हो गई। उसका साढ़ू भी जख्मी हुआ है। दोनों रिश्तेदार की त्रियोदशी से लौट रहे थे।
डकोर कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी रामधनी (45) मंगलवार को रिश्तेदार कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर गांव में आयोजित त्रियोदशी में शामिल होने आया था। रिश्तेदारों के कहने पर वह रात में रुक गया। बुधवार को की सुबह वह साढ़ू डकोर कोतवाली क्षेत्र के जैसारी गांव निवासी ब्रजेश के साथ कदौरा की ओर घूमने गया था। वह बाइक चला रहा था।
ओवरब्रिज पर वह कुछ समय नहीं पाया और डिवाइडर से जा भिड़ा। सिर में चोट लगने से रामधनी की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि रामधनी मजदूर था। सीओ एके सिंह ने बताया कि युवक की गिरने से मौत हुई है। जांच की जा रही है।
फोटो – 16 मृतक रामधनी की फाइल फोटो।