संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 12 Nov 2024 12:33 AM IST

loader

Bike slips due to tire burst, couple injured



मैनपुरी। शहर से करहल जाने वाले मार्ग पर एक बाइक का टायर फटने के बाद फिसल गई। हादसे में बाइक सवार दंपती घायल हो गए। अलीगढ़ निवासी राधा देवी रविवार की शाम इटावा मे अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने के बाद पति राकेश के साथ बाइक से वापस लौट रही थीं। बाइक जब मैनपुरी करहल मार्ग पर एफसीआई गोदाम के पास पहुंची। तभी बाइक का टायर फट गया और अनियंत्रित हुई बाइक फिसल गए। हादसे में घायल हुए दंपती को लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *