संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 10 Nov 2025 11:07 PM IST

फोटो25गंजडुंडवारा में बाइक सीज करने की कार्रवाई करते पटियाली सीओ संदीप वर्मा ।स्रोत:पुलिस मीड
{“_id”:”691222e36d969d8fd30e5dee”,”slug”:”bike-with-modified-silencer-seized-kasganj-news-c-175-1-kas1003-139338-2025-11-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: मोडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक कराई सीज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 10 Nov 2025 11:07 PM IST

फोटो25गंजडुंडवारा में बाइक सीज करने की कार्रवाई करते पटियाली सीओ संदीप वर्मा ।स्रोत:पुलिस मीड
गंजडुंडवारा। ध्वनि प्रदूषण फैलाने और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस सख्त है। सीओ पटियाली संदीप वर्मा ने सोमवार को गश्त के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर लगी बाइक को सीज करा दिया।
सीओ संदीप वर्मा सोमवार को पुलिस टीम के साथ पैदल भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की बाइक तेज आवाज के साथ निकल रही थी। सीओ ने तुरंत बाइक को रुकवा कर पूछताछ की। बाइक सवार युवक ने अपना नाम जीशान निवासी मोहल्ला खैरूलालकुआं बताया। सीओ ने बाइक की जांच कराई तो उसमें मोडिफाइड साइलेंसर लगा मिला। इस पर उन्होंने बाइक को थाने भेजकर सीज करने की कार्रवाई कराई। सीओ ने बताया कि मोडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण फैलाने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।