www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन
पर्वत सिंह बादल ✍🏻 ✍🏻 ✍🏻 ✍🏻 ✍🏻
- (उरईजालौन) ग्राम उमरी: जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के निर्देशन में जिला जालौन में स्थित थाना रामपुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उमरी में एक युवक द्वारा डण्डे से अपनी पत्नी की हत्या करने एवं थाना रामपुरा पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेने एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्वयाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेई द्वारा दी गयी बाइट।
- थाना रामपुरा क्षेत्र में ग्राम उमरी पति ने पत्नी की लाठी डंडो से पीट-पीट कर हत्या एक दिन पहले ही पत्नी को मायके से लेकर आया था पति घरेलू कलह बनी हत्या की वजह , परिजनों ने पुलिस को दी मामले की सूचना पुलिस मामले की जांच में जुटी..रामपुरा थाना क्षेत्र के उमरी गांव का मामला है।पति ने लाठियों से पीटकर की पत्नी की हत्या थाना पुलिस ने पत्नी के हत्या रोपी पति को किया गिरफ्तार
रामपुरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम ऊमरी नगर पंचायत ने पति ने हैवानियत की हदे पार करते हुए अपनी पत्नी की लाठी-ड़ंडों से मारपीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत कस्बा नगर पंचायत ऊमरी में पति ने अपनी पत्नी की लाठी-ड़ंडों से मारपीट कर हत्या कर देने का समाचार प्रकाश में आया है।बताया जाता है कि घटना के एक दिन पहले ही पति अपनी पत्नी रोशनी को लेकर उसके मायके से लेकर आया था।पत्नी रोशनी की हत्या करने वाला पति जयपुर में पानी पूरी बेचने का धंधा करता था।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने पत्नी के हत्यारोपी पति कैलाश को गिरफ्तार करने के साथ ही मृतका का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना के बाद समूचे गांव में हड़कंप मच गया है।थाना रामपुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उमरी में एक युवक द्वारा डण्डे से अपनी पत्नी की हत्या करने एवं थाना रामपुरा पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेने एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्वयाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेई द्वारा दी गयी बाइट।