www.a2znewsup.com

जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻


 ( उरई जालौन ) कोंच: जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा IPS के निर्देशन में जिला जालौन एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना कोतवाली कोंच की सयुंक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय लूट व टप्पेबाज़ी गिरोह के 03  शातिर अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार कर अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा 21 हज़ार 200 रुपए नगद बरामद किये जो दिनांक 30/03/2024 को मालवीय नगर में महिला के साथ हुई चैन लूट तथा दिनांक 06/04/2024 को उरई रोड मालिंगा नाला के पास महिला से हुई टप्पेवाज़ी से प्राप्त है ।गिरफ्तार अभियुक्तों में से 2 शातिर अभियुक्त गोली लगने से घायलअवगत कराना है । जनपद में विगत दिनों से मंदिर व बाजार जाते समय लूट और टप्पेबाजी आदि की घटनाएँ प्रकाश में आ रही थी । जिस पर एसओजी/सर्विलांस व जनपदीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था । उक्त संबंध में कई स्थानों के CCTV फुटेज खंगाले गए जिसमे कई संदिग्ध प्रकाश में आये जिसके आधार पर मुखविर मामूर किए गए थे । इसी क्रम में आज दिनांक 19/04/2024 को एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना कोंच पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर कैलिया रोड पर चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान बाइक सवार अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों बाईपास रोड पर भागने का प्रयास करते हुए  पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग की गई जिसमे टीम बाल बाल बची । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवावी फ़ायरिंग की गई जिसमे 2 अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए तथा एक अन्य अभियुक्त गिरफ़्तार हुए। अभियुक्तों के पास से 03 अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा 21200 रुपए नगद, बाइक  आदि सामान बरामद हुए । घायल दोनों अभियुक्तों शेरे अली उर्फ़ शेरू व शरीफ़ को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया ।।
पकड़े चोरों द्वारा पूछताछ में बताया गया की वे जनपद जालौन  ब उसके आस पास के जिलों में मन्दिर व बाजार आती जाती महिलाओं को टारगेट करके उनको झांसा देकर बाइक आदि पर बैठाकर में टप्पेबाजी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते  हैं।
उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों से बरामदगी
1– तीन तमंचा देशी 315 बोर
2– 5 ज़िंदा कारतूस 315 बोर व खोखा कारतूस
3-21हज़ार200 रुपए नगद
4– एक मोटरसाइकिल
 
1-शेरे अली उर्फ शेरू पुत्र अंगूर अली निवासी जल्लापुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात
2– शरीफ पुत्र रज्जाक अली निवासी नौरंगाबाद थाना रूरा जनपद कानपुर देहात हाल पता ब्लाक न 36 कमरा न 228 आलमचंद पुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
3– मोनू पुत्र बशीर खां निवासी जल्लापुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात
वांछित अभियुक्त
नसीम पुत्र करिया निवासी जल्लापुर थाना राजपुर कानपुरदेहात

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *