
www.a2znewsup.com
- रिपोर्ट विजय द्बिवेदी जगम्मनपुर ✍🏻
(उरईजालौन)जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन में जिला जालौन में स्थित थाना रामपुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जायघा में सिन्ध नदी में तेज बहाव के चलते एक व्यक्ति (जालजीत पुत्र लखपत ) ग्राम जायघा एक व्यक्ति नहाते समय डुबा । “नदी में नहाने गए तीन युवक पानी में डूबे, दो को बचाया गया एक लापता” आज माधौगढ़ तहसील उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल थाना रामपुरा प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी राम सिंह यादव माधौगढ द्वारा दी गयी बाइट।