Young man commits suicide in BJP MLA flat in Lucknow took a smiling selfie a few hours ago

भाजपा विधायक के घर खुदकुशी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखनऊ के हजरतगंज स्थित भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी फ्लैट पर उनके सोशल मीडिया टीम लीडर ने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर गई और फंदे से शव उतारा। हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी बीकेटी विधायक के मीडिया सेल में काम करता था। 

रविवार रात को वह फ्लैट पर अकेला था। रात करीब साढ़े 11 बजे श्रेष्ठ ने फांसी लगा ली। खुदकुशी का कारण पता किया जा रहा है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

कॉल कर बोला.. खुदकुशी करने जा रहा हूं

इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रेष्ठ ने आत्महत्या से पहले प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात की थी। इस दौरान विवाद होने पर उसने वीडियो कॉल पर ही गले में फंदा डालकर कहा था कि खुदकुशी करने जा रहा है। यह देख प्रेमिका फ्लैट पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। श्रेष्ठ के भाई ने उसकी प्रेमिका के खिलाफ तहरीर दी है।

युवक ने चंद घंटे पहले मुस्कुराते हुए सेल्फी ली

श्रेष्ठ तिवारी और युवती की दोस्ती करीब चार साल पहले हुई थी। फिर प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। घटना से कुछ घंटे पहले दोनों ने सेल्फी ली थी। इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाया था। इसमें लव का इमोजी बनाकर लिखा था… क्यों तिवारी जी..। इसके चंद घंटे बाद श्रेष्ठ ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। सवाल है कि जो कुछ ही देर पहले मुस्कुरा रहे थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *