BJP activists will be appointed in different boards in Uttar Pradesh.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


भाजपा में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर घमासान के बाद अब उनमें उम्मीद जगाई जा रही है। सरकारी आयोग, बोर्ड और निगमों में खाली पड़े पदों पर उनकी नियुक्ति को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल ने क्षेत्रीय अध्यक्षों व क्षेत्र प्रभारियों के साथ बैठक की। इसमें गन्ना समितियों और नगर निकायों में पार्षदों के मनोनयन पर चर्चा की गई। दरअसल, नगर निकायों में 2805 पार्षदों का मनोनयन होना है।

Trending Videos

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका देने की बात उठी। इस पर प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री संगठन ने भी सहमति जताते हुए क्षेत्रीय अध्यक्षों से नगर निकायों में पार्षदों के मनोनयन वाले रिक्त पदों के साथ ही इन पर मनोनीत होने वाले कार्यकर्ताओं के नाम भी प्रदेश कार्यालय को भेजने को कहा है। यह भी कहा गया है कि पार्षद के लिए मनोनीत होने वाले कार्यकर्ताओं का चयन करते समय यह ध्यान रखा जाए कि कोई ऐसा कार्यकर्ता न छूट जाए तो वास्तविक हकदार है।

ये भी पढ़ें – अगस्त में होगी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा, यहां से नोट कर लें पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें – हाथरस कांड का प्रभाव: बड़े आयोजनों में भीड़ प्रबंधन और पुलिस की तैनाती की एसओपी जारी, डीजीपी ने दिए निर्देश

इसी प्रकार गन्ना समितियों के चुनाव के लिए भी तैयारियों पर चर्चा की गई है। दोनों प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि गन्ना समितियों में भाजपा की रीढ़ माने जाने वाले काडर कार्यकर्ताओं को तरजीह दिया जाए। गन्ना समितियों के सभापति के नाम के चयन की जिम्मेदारी भी क्षेत्रीय अध्यक्षों को दी गई है। इसके इतर सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने भी सहकारी समितियों के चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *