भाजपा का 45वां स्थापना दिवस रविवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय समेत पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने जिला से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा का झंडा फहराकर कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायक और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
पार्टी के राज्य मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने झंडा फहराया और एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई देकर मिठाई खिलाई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि करोड़ो कार्यकर्ताओं की मेहनत और बलिदान से आज भाजपा की पहचान विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में है। उन्होंने राम नवमी और पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता की सर्वोच्च प्राथमिकता राष्ट्र प्रथम और जन सेवा की है।
ये भी पढ़ें – 21 तस्वीरों में देखें अयोध्या में मची रामलला जन्मोत्सव की धूम, लाखों लोग सूर्य तिलक के बने गवाह
ये भी पढ़ें – रामनवमी पर लाखों दियों से जगमगाया सरयू घाट, मनाया प्रभु श्रीराम का जन्मदिन, तस्वीरें
महामंत्री संगठन धर्मपाल ने कहा कि भाजपा का गठन जिन उद्देश्यों और संकल्पों के साथ हुआ था, उन्हें पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ हमने कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का फैसला हो या अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण, पार्टी ने अपने संकल्पों को पूरा किया और जनता से किए वादों से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पार्टी की विचारधारा के अनुरूप राष्ट्र सेवा व जनसेवा में सदैव अपनी भूमिका निभाते रहें।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, अनूप गुप्ता, संजय राय, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, अर्चना मिश्रा, शिवभूषण सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल, कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह प्रभारी लक्ष्मण चौधरी, अतुल अवस्थी, राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, राज्यसभा सांसद बृजलाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।