{“_id”:”673e2d52a122aa459a023a34″,”slug”:”bjp-governments-are-working-for-all-sections-without-any-discrimination-orai-news-c-224-1-ori1005-122363-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: भाजपा सरकारें बिना भेदभाव सभी वर्गों के लिए कर रही काम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

उरई। जिला एकीकरण समिति के तत्वावधान में बजरिया स्थित मदरसा अरबिया रहमानिया में अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया गया। इस दौरान आयोजित सभा में समाज के विभिन्न घटकों के बीच सौहार्द को मजबूत करने पर जोर दिया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि भाजपा की मोदी व योगी सरकारें सबका साथ सबका विकास के नारे के तहत बिना भेदभाव के हर जाति, धर्म के गरीबों को उनके उत्थान के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्प है। सभा की अध्यक्षता हाफिज वली मोहम्मद ने की। संचालन मदरसा के प्रबंधक अयूब अंसारी ने कहा कि मदरसों में नेकी की तालीम दी जाती है जिससे देश को अनुशासित नागरिक मिलते हैं। गरिमा पाठक ने गीत प्रस्तुत किया।

अधिवक्ता नसीरुद्दीन ने कहा कि मिली जुली संस्कृति भारत की सबसे बड़ी पहचान है। इसे संजो कर रखने की जरूरत है। इस दौरान इसरार मोहम्मद, रफीक, माजिद, साजिद, राजू सभासद ने भी विचार रखे।

डीपीआरओ से विकास कुमार व जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। लक्ष्मणदास बाबानी, बिटोली देवी, डॉ. नरेश वर्मा, संतोष प्रजापति, महेंद्र भाटिया, अलीम, शांति स्वरूप माहेश्वरी आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *