भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी बुधवार को प्रबुद्ध समागम में आगरा पहुंचे। इस दाैरान उन्होंने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया। मीडिया से वार्ता में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद चाइनीज डिफेंस कंपनीज के स्टॉक गिरे हैं, जबकि भारतीय डिफेंस कंपनीज के स्टॉक में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ही ऐसा देश है, जहां हार के बाद मुनीर फील्ड मार्शल बने हैं। इसी तरह भारत में तीन हार के बाद भी जश्न मनाने वाले फेल्ड मार्शल भी हैं, जो 99 सीट आने पर जश्न मनाते हैं। वह बोले, इंडी गठबंधन नाम रख लेने से कुछ नहीं होता है। उनके दिल में पाकिस्तान के प्रति हमदर्दी है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चाइना की वेपनरीज पहली बार रियल वॉर में यूज हुई। जो फेल साबित हुई। चाइना मेड और पाकिस्तान की एंटी मिसाइल सिस्टम की क्षमता होती तो 177 किलोमीटर हम पाकिस्तान के अंदर जाकर मार नहीं सकते थे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद चाइनीज डिफेंस कंपनी के स्टॉक गिरे, जबकि भारतीय डिफेंस कंपनी के स्टॉक 14 से 22 प्रतिशत तक बढ़े। पिछले साल एचएएल ने 23 हजार करोड़ का रेवन्यू पाया। 80 हजार करोड़ के आर्डर आनलाइन हैं।