अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: शाहरुख खान

Updated Wed, 30 Jul 2025 12:57 PM IST

मुरादाबाद की मंडी समिति परिसर में अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की जद में दुकान आने से परेशान कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। भाजपा नेता के भाई  माैत की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता माैके पर पहुंचे। बुधवार दोपहर बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  


BJP leader brother and businessman committed suicide Hurt by encroachment action in Moradabad

आत्महत्या करने वाले कारोबारी के परिजनों से मुलाकात करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


मुरादाबाद के मंडी समिति में अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद एक कारोबारी ने कथित तौर पर मानसिक दबाव में आकर अपनी जान दे दी। मृतक चेतन सैनी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह के बड़े भाई थे। देर रात उन्होंने घर की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। 

loader

Trending Videos

इसके बाद भाजपा नेता और अन्य अफसर देर रात ही उनके घर पहुंच गए। बुधवार दोपहर बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करवाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक मझोला स्थित मंडी समिति परिसर में हुकुम सिंह एंड कंपनी के नाम से आढ़त चल रही थी। चेतन सैनी और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह वर्षों से फल का कारोबार कर रहे थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *