
भाजपा नेता उमा भारती।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मथुरा-काशी के लिए आंदोलन की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में खुदाई के बाद प्रमाण मिले थे पर मथुरा-काशी में तो पहले से ही प्रमाण मौजूद हैं इसलिए जैसे अयोध्या में हुआ वैसे ही मथुरा और काशी में भी हो जाएगा।
#WATCH | Uttar Pradesh: Senior BJP leader Uma Bharti says, “…Today we have come to celebrate the 60th birthday of our Guru ji. I could not come to Hanuman Garhi temple during the Pran Pratistha ceremony…” https://t.co/t9KNoAbVHM pic.twitter.com/W0dGbQFtF0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 1, 2024
उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन वो हनुमानगढ़ी के दर्शन नहीं कर पाई थीं इसलिए आज यहां पर आई हैं।