BJP leaders are happy with Narendra Modi becoming the Prime Minister for the third time

रायबरेली में रविवार की शाम शहर के सब्जी मंडी में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहा जश्न का माहौल, बांटी मिठाई

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे बार शपथ लेने से भाजपाइयों में उत्साह रहा। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जश्न का माहौल रहा। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। शहर के गोरा बाजार में भाजपा के नगर महामंत्री अजय सिंह सोनू, पूर्व सभासद संजय सिंह, राजेश सिंह, जितेंद्र जायसवाल, शिव प्रकाश ने मिठाई बांटकर नरेंद्र मोदी के पीएम बनने पर खुशी जताई। नगर मंडल पूर्वी के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने पटाखा दगाया और मिठाई बांटी। इस मौके पर सुनील प्रताप सिंह, शशिकांत शुक्ला मौजूद रहे।

भोजपुर प्रतिनिधि के मुताबिक सरेनी ब्लॉक क्षेत्र के श्री सहोलेलेश्वर धाम में गोविंद सविता ने लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। सुबोध बाजपाई, प्रभात सिंह, विवेक पांडे, समशेर सिंह ने कहा कि जितना विकास भाजपा सरकार में हुआ उतना किस सरकार ने नहीं कराया। लालगंज प्रतिनिधि के मुताबिक आचार्य नगर मोहल्ला में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के बीच नृत्य कर खुशी मनाई। मनोज अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने सपनों में रंग भरना चाहता है। इस मौके पर सचिन रस्तोगी, शिव प्रकाश, राजेश निर्मल मौजूद रहे। डीह प्रतिनिधि के मुताबिक कस्बे में जिला सहकारी बैंक चेयरमैन विवेक विक्रम सिंह की अगुवाई में भाजपाइयों ने लड्डू बांटा और गोले दागे। रंजीत सिंह, राजकुमार द्विवेदी, प्रेम शुक्ल, राजेंद्र सिंह मौजूद रहे। नसीराबाद प्रतिनिधि के मुताबिक छतोह ब्लॉक क्षेत्र के कुंवरमऊ गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोले दगाकर मिठाई बांटी गई। नसीराबाद में चेयरमैन मोहम्मद अली ने लड्डू बांटे। इस मौके पर चैतन्य भदौरिया, मदन तिवारी, कमलेश वैश्य, रामेश्वर अग्रहरि, अक्षयवर सिंह मौजूद रहे।

राज्यमंत्री का किया स्वागत

ऊंचाहार। ब्लॉक क्षेत्र के गुलरिहा गांव में रविवार को नामदेव दर्जी महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम नामदेव ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। महासभा के जिलाध्यक्ष अमरनाथ फौजी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। जिनका सीधा लाभ गरीबों को मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने व उसका लाभ दिलाने को कहा। इस मौके पर अरविंद कुमार, चंद्रेश, वीरेंद्र, रामराज, विनोद, हनुमान प्रसाद, अशोक, अमित मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *