संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 16 May 2025 02:00 AM IST

BJP leaders made strategy for CM's program

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक करते एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी,जिलाध्यक्ष नीरज शर


loader



कासगंज। प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मई को कासगंज आएंगे। उनके आगमन व कार्यक्रम को देखते हुए भाजपाईयों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में ही जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचें इसके लिए भाजपाइयों ने रणनीति तैयार की है। जिलेभर से बसों व अन्य वाहनों से कार्यकर्ता पुलिस लाइन पहुंचेंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा एवं एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने बताया कि मंच व्यवस्था से लेकर कार्यकर्ताओं के आने जाने, स्वागत सम्मान आदि से जुड़ी पूरी तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के प्रोटोकॉल के अनुरूप ही मंच पर स्थान मिलेगा। वहीं पंडाल में वीआईपी गैलरी, मीडिया गैलरी सहित अन्य व्यवस्थाएं होंगी। जिससे इस भीषण गर्मी में कार्यकर्ताओं को परेशानियां न हों। उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ भी कार्यक्रम को लेकर समन्वय बैठक हुई है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री करीब 200 करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण करेंगे। वहीं इसके अलावा जिले की अन्य विकास योजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *