
राजकुमार चाहर और रामनाथ सिकरवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर सीकरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के साथ प्रचार में जो चेहरे दिखे, वह अपने ही घरों में उन्हें जिता न पाए। बाह में चाहर के साथ प्रचार में दिखाई दिए पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा के गांव में ही प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार को ज्यादा वोट मिले।
जहां मजबूत पकड़, वहीं से पिछड़ी भाजपा
इसी तरह पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा के गांव में भी राजकुमार चाहर को पिछड़ना पड़ा। फतेहाबाद के पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा की पत्नी राधा वर्मा जैतपुर की ब्लॉक प्रमुख हैं। उनके गांव बिट्ठौना के बूथ 292 पर पड़े 542 वैध मतों में से 220 राजकुमार चाहर को मिले, 312 रामनाथ सिकरवार ने हासिल किए। यहां भाजपा 92 वोटों से पिछड़ गई। बाह के पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा के गांव बसई अरेला के बूथ 45 व 46 पर पड़े वैध मत 1021 में से राजकुमार चाहर को 478 रामनाथ सिकरवार को 508 वोट मिले। यहां पर भाजपा 30 वोटों से पिछड़ गई।
ये भी पढ़ें – UP: जिस आगरा को कहा जाता था मायावती का गढ़, वहां 33 बूथ पर शून्य; 498 बूथ पर एक अंक में मिला वोट