भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद माैर्य से कहा कि कमिश्नरेट सिस्टम में अधिकारियों की संख्या बढ़ गई है। मगर पुलिस ढर्रा वही पुराना है। थाने जाने पर दलाल हावी रहते हैं। पीड़ितों को वापस भेज दिया जाता है। 


BJP members complain about UP police at Deputy CM meeting

डिप्टी सीएम के सामने छलका भाजपाइयों का दर्द।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


थानों में पुलिस सुनवाई नहीं करती है। दलाल हावी रहते हैं। अधिकारियों के पास चक्कर लगाने का भी कोई फायदा नहीं। पार्टी के लोगों को भी नजरअंदाज कर दिया जाता है। शनिवार को आगरा के जयपुर हाउस स्थित बृज क्षेत्र कार्यालय में बैठक के दाैरान भाजपा के पूर्व पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने यह समस्या डिप्टी सीएम केशव प्रसाद माैर्य के समक्ष रखीं। 

loader

इस पर उन्होंने पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से बात की। समस्याओं के निदान के लिए कहा। डिप्टी सीएम शनिवार शाम 4 बजे कार्यालय पहुंचे थे। इस बैठक में जिलाध्यक्ष प्रशांत पाैनिया और महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता भी शामिल हुए थे। इसके अलावा पूर्व पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *