
मथुरा के साैंख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 124वें संस्करण की मन की बात कार्यक्रम को कस्बा समेत ग्रामीण अंचल के बूथों पर सुना गया। उसके बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर नैनूकला में जिला सहकारी बैंक के निदेशक जगदीश कुंतल, नगर पंचायत सौंख में चेयरमैन योगेश लंबरदार, सहजुआ थोक में पूर्व चेयरमैन भरत सिंह आदि ने बूथ पर मन की बात को सुना।