BJP national president J P Nadda in Lucknow for prepration of fourth and fidth phase.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
– फोटो : ANI

विस्तार


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बृहस्पतिवार को राजधानी स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे और लोकसभा चुनाव के बाकी चरणों की तैयारियों के संबंध में मार्गदर्शन देंगे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि नड्डा दोपहर 12.50 बजे गोस्वामी तुलसीदास राजकीय कॉलेज बेड़ी पुलिया, चित्रकूट में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.40 बजे फतेहपुर के बिंदकी स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी साथ रहेंगे। इसके बाद वह राजधानी आ जाएंगे। यहां वह शाम 4.30 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित पांचवें चरण के लोकसभा क्षेत्रों के विधानसभा सदस्यों तथा विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।

शाम 5.30 बजे लखनऊ कलस्टर के तहत लोकसभा क्षेत्र लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज व रायबरेली के लोकसभा संयोजकों, प्रभारियों, विधानसभा संयोजक व प्रभारियों, जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारियों सहित लोकसभा विस्तारों की बैठक में मार्गदर्शन करेंगे। इसके बाद रात आठ बजे वापस दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *