
समर्थकों के साथ चौधरी तेजवीर सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में तीन बार के लोकसभा सांसद रहे चौधरी तेजवीर सिंह को भाजपा ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। रविवार को यह सूचना जारी होने के बाद जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। छात्र राजनीति से अपने सफर की शुरुआत करने वाले तेजवीर सिंह केआर डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में महासचिव चुने गए थे। इसके बाद 1987 में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन बने।
उस समय उनकी उम्र महज 26 साल थी। 1996, 1998 और 1999 में लगातार भाजपा से लोकसभा सांसद रहे हैं। 2018 को यूपी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन पद पर भी चुने गए थे। इसके अलावा पेट्रोलियम और रसायन समिति, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना समिति, और सलाहकार समिति कृषि मंत्रालय में सदस्य भी अलग-अलग समय पर रहे हैं।
