भाजपा के पिंडरा विद्यायक डॉ. अवधेश सिंह के भतीजे गौरव सिंह पिंचू की पिस्टल लहराते हुए रील इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोग तरह- तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इसी बीच मामले को लेकर गौरव सिंह पिंचू का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जिसको लेकर लोग अफवाह फैला रहे हैं।
Trending Videos
बता दें कि रील में गौरव सिंह अपने एक साथी के साथ पिस्टल लेकर किसी होटल के कमरे से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। जिसमें गाना बज रहा किसी भी बाहुबली को झेल लिया जाएगा…. प्यार से समझ लीजिए नहीं तो रेल दिया जाएगा। इसी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह- तरह की लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है।
उधर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर कहा है कि पुलिस ही बताए कि वाराणसी में असलहों के प्रदर्शन पर खुली छूट है क्या?