
लखनऊ में मौजूद भारत निर्वाचन आयोग की टीम।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
भाजपा ने भारत निर्वाचन आयोग से लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम पूरी तरह हटाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बहुमंजिला आवासीय परिसर और बड़ी आवासीय सोसायटी में मतदान केंद्र स्थापित करने की मांग रखी है।
योजना भवन में बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और आयुक्त अरुण गोयल से मुलाकात की। कहा कि अभी भी बड़ी संख्या में डुप्लीकेट वोटर्स के नाम शामिल हैं, उन्हें चुनाव से पहले हटाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी शहरों में बहुमंजिला आवासीय भवन हैं, जहां 400-500 की संख्या में मतदाता रहते हैं। उनके लिए आवासीय परिसर में ही मतदान केंद्र बनाया जाए ताकि लोग मतदान करने आसानी से पहुंच सकें। कहा कि घूंघट या पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान मतदान केंद्र और मतदान कक्ष में होनी चाहिए। पहचान के बाद ही उन्हें मतदान करने दिया जाए।
इसके लिए वहां महिला पुलिस कर्मी और महिला मतदान कर्मी भी तैनात किए जाएं। प्रदेश महामंत्री संजय राय ने आयोग से तीन झंडे लगाने की व्यवस्था का पालन कराने और चुनाव कार्य में लगे प्रत्याशी के वाहन पर भी एक झंडा लगाने की अनुमति देने का आग्रह किया। इस अवसर पर चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अरुण कांत भी मौजूद रहे।