
दूसरी बार मंत्री बने बीएल वर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदायूं के बीएल वर्मा राज्य मंत्री बनाए गए हैं, इससे उनका राजनीतिक कद और बढ़ गया है। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री रहते हुए सत्ता और संगठन में समन्वय के साथ काम करने की वजह से उनका भाग्य चमका है। जुलाई 2021 में मंत्री बनने के बाद समर्पण भाव से जुटे रहे। उन्होंने सत्ता और संगठन से जुड़े काम किए।
पिछड़ों में खासकर लोधे-राजपूत समुदाय में अपनी पकड़ साबित कर देने वाले बीएल वर्मा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत स्व. कल्याण सिंह के सानिध्य में की। लोधे-राजपूत बहुल इलाकों में उनका कद बढ़ा तो पार्टी ने उन्हें सबसे पहले संगठन में ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।
इसके बाद सत्ता और संगठन का काम करते हुए उन्होंने प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में पार्टी और सरकार से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर खुद को साबित कर दिया कि जिम्मेदारी जो भी मिलेगी, उसे पूरा कर देंगे।
