
बरामद की गईं नकली दवाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में नकली और नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है। पुलिस ऐसी चार फैक्टरियां पकड़ चुकी है। अब वह आरोपियों के खिलाफ फॉरेंसिक साक्ष्य जुटा रही है। मोबाइल-लैपटॉप के डिलीट डाटा और चैट रिकवर कराए जा रहे हैं।
सिकंदरा के शास्त्रीपुरम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 23 अक्टूबर 2024 को छापा मारकर दवा माफिया विजय गोयल समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। मौके से 4.50 करोड़ रुपये की नकली-नशीली दवाएं बरामद की थीं। 13 नवंबर को सिकंदरा के गांव लखनपुर में पुलिस ने पशुओं की नकली दवाएं बनाने की फैक्टरी पर छापा मारा था।