{“_id”:”672129932e79fe2fab0e49f8″,”slug”:”black-marketing-will-not-be-tolerated-in-fertilizer-distribution-dm-orai-news-c-224-1-ori1005-121608-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खाद वितरण में बर्दाश्त नहीं की जाएगी कालाबाजारी: डीएम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। डीएम राजेश कुमार पांडेय ने जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में किसानों के लिए खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। कहा कि रबी सीजन में किसानों को खाद और बीज की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
कहा कि खाद और बीज के भंडारण और आपूर्ति की व्यवस्था पर्याप्त है, जिससे किसानों को कोई समस्या नहीं आएगी। उर्वरक वितरण में कालाबाजारी की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीएम ने निर्देश दिया कि सहकारी समितियों में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध रहे, ताकि किसान आसानी से प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि जनपद की सभी सहकारी समितियों और प्राइवेट दुकानों पर अब तक की गई उर्वरक वितरण की समीक्षा की जाए, उर्वरक रैक आते ही सहकारी समितियों पर पहुंचाई जाती है। उसके बाद किसान उर्वरक समितियों से ले जाते हैं।
उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वितरण की प्रक्रिया का सत्यापन करें और लेखपाल तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों को आदेश दिया गया कि वह किसानों को उपलब्ध उर्वरक का घर-घर जाकर सत्यापन करें। इस दौरान उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, एआर कोऑपरेटिव विजय प्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।