
बिसातखाना में बंद पड़ी दुकानें
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68e7e9f423255c41f104ca32″,”slug”:”blast-in-kanpur-night-spent-in-terror-shutters-remained-down-all-day-2025-10-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Blast in Kanpur: बिसातखाना मिश्री बाजार में धमाके के बाद दहशत में गुजरी रात, दिनभर गिरे रहे शटर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बिसातखाना में बंद पड़ी दुकानें
– फोटो : अमर उजाला
बिसातखाना मिश्री बाजार में बुधवार को धमाके के बाद दहशत का आलम रहा। रात भर क्षेत्रीय लोग छज्जों पर खड़े होकर नजारा देखते रहे। गुरुवार को पूरी बाजार में कुछ को छोड़कर सभी दुकानों के शटर गिरे रहे। इससे दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। लोग कानाफूंसी करते रहे।
घटनास्थल को चारों तरफ से रस्सी लगाकर सील कर दिया गया है। डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी किसी को भी वहां से नहीं निकलने दे रहे हैं। कारोबारी अब्दुल की दुकान के बगल की गली को मेज लगाकर बंदकर दिया गया है। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और इंटेलीजेंस टीमें क्षेत्रीय पुलिस के साथ वहां रहने वाले लोगों और दुकानदारों का दिनभर इनपुट जुटाती रहीं। वहीं, नूर मार्केट की दुकानें खुली थीं लेकिन अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम थी।