न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 09 Oct 2025 10:33 PM IST

Blast in Kanpur: Night spent in terror, shutters remained down all day

बिसातखाना में बंद पड़ी दुकानें
– फोटो : अमर उजाला



बिसातखाना मिश्री बाजार में बुधवार को धमाके के बाद दहशत का आलम रहा। रात भर क्षेत्रीय लोग छज्जों पर खड़े होकर नजारा देखते रहे। गुरुवार को पूरी बाजार में कुछ को छोड़कर सभी दुकानों के शटर गिरे रहे। इससे दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। लोग कानाफूंसी करते रहे।

loader

घटनास्थल को चारों तरफ से रस्सी लगाकर सील कर दिया गया है। डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी किसी को भी वहां से नहीं निकलने दे रहे हैं। कारोबारी अब्दुल की दुकान के बगल की गली को मेज लगाकर बंदकर दिया गया है। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और इंटेलीजेंस टीमें क्षेत्रीय पुलिस के साथ वहां रहने वाले लोगों और दुकानदारों का दिनभर इनपुट जुटाती रहीं। वहीं, नूर मार्केट की दुकानें खुली थीं लेकिन अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम थी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *