Block Development Officer found out the truth about housing in MP Adarsh Village

सांसद आदर्श ग्राम में व्यवस्था देखते अधिकारी
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम परमपुर में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने सीएसआर के अंतर्गत मिले हुए आवासों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी लाभार्थियों को आवास निर्माण तेज़ी से कराते हुए पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।

Trending Videos

ग्राम पंचायत परमपुर में सीएसआर योजना के अंतर्गत कुल 25 आवासों का निर्माण प्रस्तावित है जिसमें से 22 आवास निर्माणाधीन पाए गए शेष आवासों को भी जल्द शुरू करने हेतु मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं सचिव को को निर्देशित किया।

इसके उपरांत परमपुर में संचालित अस्थाई गोवंश आश्रय  स्थल का भी निरीक्षण किया जहां मौके पर कुल 52 पशु पाए गए। पशुओं के लिए ठंड से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था तथा अलाव की भी व्यवस्था पायी गयी  और गोवंश आश्रय स्थल के केयरटेकर को साफ सफाई हेतु निर्देशित किया ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *