{“_id”:”68892bd4acdd79dd940e4309″,”slug”:”block-pramukhs-son-beat-him-to-death-police-is-investigating-cctv-footage-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-608396-2025-07-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: ब्लॉक प्रमुख के पुत्र ने पीटकर किया अधमरा, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। कैंटोमेंट बोर्ड में तैनात ब्लॉक प्रमुख के पुत्र ने सदर बाजार निवासी दीपक साहू को पीटकर अधमरा कर दिया। घायल युवक ने सदर बाजार थाने पहुंचकर आरोपी ब्लॉक प्रमुख पुत्र के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तहरीर के जरिए दीपक ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे काम से कैंटोमेंट बोर्ड दफ्तर गया था। यहां एक ब्लॉक प्रमुख का पुत्र भी तैनात है। इस दौरान उसका ब्लॉक प्रमुख पुत्र से विवाद हो गया। आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख पुत्र ने उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। उसे जान से मार डालने की धमकी दी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल दीपक ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है।