www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज उरई

(उरई जालौन) उरई : आज संघ के पूर्व नगर संघचालक, विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयो के अध्यक्ष प्रबंधक, लोकतंत्र सेनानी रहे, श्रद्वेय स्वगीर्य महादेव दास बाबानी की स्मृति में शांति नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज उरई में उनके सभासद सुपुत्र लक्ष्मण दास बाबानी द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी व सदभावना एकता मंच के सहयोग से रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य मेला व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री, एम एल सी अनूप गुप्ता, अध्यक्षता की इतिहास संकलन के प्रांतीय पदाधिकारी सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य डॉ.प्रयाग नारायण त्रिपाठी ने मुख्य वक्ता के रुप मे रहे हिन्दू जागरण मंच के पूर्व प्रदेश संयोजक व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह सेंगर अन्य मंंचस्थ अतिथियो में रहें । भारतीय जनता पार्टी जालौन जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष, वरिष्ठ स्तम्भकार के. पी. सिंह, सेवा निवृत्त कस्टम कमिश्नर शम्भू दयाल, शिक्षाविद सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रबंधक शरद शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख डॉ.ब्रहानन्द खरे, नगर संघ चालक लालजी सिंह गुर्जर, प्रधानाचार्य रामगोपाल त्रिपाठी, किसान संघ के जिलाध्यक्ष सूर्य कुमार नायक आदि। शिविर व मेले मे आये लोगो को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा अनूप गुप्ता ने कहा स्व महादेव दास बाबानी की स्मृति मे स्वास्थ्य मेला और रक्तदान शिविर लगवाकर उनके सुपुत्र लक्ष्मण दास बाबानी ने प्रेरणादायी कार्य किया है, पिता के प्रति समर्पण के भाव का उदाहरण प्रस्तुत किया, स्व बाबानी जी समाज और शिक्षा क्षेत्र के लिये समर्पित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष डा घनश्याम अनुरागी ने कहा स्व महादेव दास बाबानी संघ के समर्पित स्वयंसेवक तो थे ही साथ ही साथ वे एक आदर्श गृहस्थ के रुप, मे संत थे जो हमेशा दूसरो के लिये समर्पित रहते थे! मुख्य वक्ता राजेश सिंह सेंगर ने कहा स्व महादेव दास बाबानी से मैने अपने जीवन मे वहुत कुछ सीखा उनका जीवन प्रेरणादायी था। वक्ताओ के उदबोधन के पूर्व भाजपा नेता पूर्व सभासद लक्ष्मण दास बाबानी ने सभी आगन्तुक अतिथियो का परिचय कराकर आयोजन की प्रस्ताविकी रखी। संचालन की जिम्मेदारी सभाली प्रवक्ता गोविन्द श्याम गुप्ता व रक्त कणिका डा ममता स्वर्णकार ने! अतिथियो का स्वागत किया समाजसेवी अलीम सर, डा ममता स्वर्णकार, शांति स्वरुप महेश्वरी, लक्ष्मण दास बाबानी ने! इन प्रतिभाओ को किया गया सम्मानित
चन्द्रयान 3 के लिये अतुल निगोतिया, अंकुर तिगुनायक,अभिषेक पुरवार , शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष कार्य करने के लिये शरद शर्मा, चिकित्सा के क्षेत्र मे डॉ.राजेश कुमार मौर्या, वालिका शिक्षा के क्षेत्र मे बकार हैदर, साहित्यकार के क्षेत्र मे दिव्याशु गुप्ता, इतिहास लेखन के क्षेत्र मे डा प्रयाग नारायण त्रिपाठी, अन्तर्राष्टीय खिलाडी के लिये बाबी, छात्रावास को आदर्श वनाकर कुशल संचालन के लिये ओमप्रकाश उदैनियां, जूडे कराटे मे स्थान वनाने के लिये सम्मान दीक्षित, कक्षा वारहवी मे विशेष स्थान प्राप्त करने के लिये आदित्य यादव, कक्षा दसवीं मे टापर होने मे प्रिंस गुप्ता, कला के क्षेत्र मे प्रज्ञा महेश्वरी, व्यापार के क्षेत्र मे संजय गुप्ता, शवो को समय पर वाहन उपलब्ध कराकर समाजसेवा के लिये राजेश गुप्ता, 51 वार रक्तदान कर प्रेरणा देने वाली रक्त कणिका डा ममता स्वर्णकार आदि को अंग वस्त्र ओढाकर, पीताम्बर पहिनाकर, स्व महादेव दास का चित्र भेटकर सम्मानित किया गया।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *