loader


आगरा के थाना फतेहपुर  सीकरी में तीन भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस संघर्ष में मझले भाई की हत्या कर दी गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार करने की जगह बर्बरता की हदों को पार कर दिया। उसकी लाश को ले जाकर गांव के बाहर बिटोरे में फेंक दिया। इसके बाद बिटोरे को आग लगा दी। आग की लपटों के साथ लाश जल गई। 

फतेहपुर सीकरी के ग्राम  दुल्हारा में सोमवार रात नेहनू , रणवीर और मनोज पुत्रगण हरिभान सिंह में विवाद हो गया। इस विवाद में लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। झगड़े में मझले भाई रणवीर की मौत हो गई। परिवार वालों ने युवक की मौत के बाद शव को गांव के बाहर लगे बिटोरे में रखकर फूंक दिया।

ये भी पढ़ें – Mainpuri News: एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस ने किया ढेर, मैनपुरी में सुबह हुई मुठभेड़; ताबड़तोड़ चली गोलियां

 

 




Trending Videos

Bloody conflict between three brothers killed middle one then dead bod placed in a pit and burnt

2 of 5

हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद काफी समय से चल रहा था। नहनू की पत्नी द्वारा भी दो-तीन दिन पूर्व ही एक प्रार्थना पत्र थाने में दिया था, जिसकी थाना पुलिस जांच कर रही थी। वहीं रणवीर द्वारा भी भाइयों के खिलाफ एक तहरीर सोमवार रात थाना पुलिस को दी गई थी। तीन माह पूर्व भी तीनों भाइयों में घरेलू विवाद हुआ था।  मनोज और रणवीर अविवाहित हैं। 

ये भी पढ़ें –  UP Weather: भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर… मई के पहले सप्ताह में दो दिन बारिश, ये जिला रहा सबसे गर्म

 


Bloody conflict between three brothers killed middle one then dead bod placed in a pit and burnt

3 of 5

हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बताया गया है कि थाने में तहरीर देकर आने की जानकारी के बाद सोमवार रात तीनों भाइयों में फिर से विवाद शुरू हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियारों के साथ भाई-भाई एक दूसरे की जान लेने के लिए टूट पड़े। हमले में रणवीर सिंह को गंभीर चोट आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें –  International Dance Day: आगरा की अनिका यादव से मिलिए, 2100 राउंड लगाकर नृत्य में बनाया विश्व रिकॉर्ड

 


Bloody conflict between three brothers killed middle one then dead bod placed in a pit and burnt

4 of 5

हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


घरेलू विवाद के कारण गांव के किसी लोगों ने बीच बचाव नहीं किया। घटना के बाद परिवार वालों ने थाना पुलिस को भी सूचना नहीं दी। इसके बाद रणवीर के शव को बिटोरे में रखकर फूंक दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।


Bloody conflict between three brothers killed middle one then dead bod placed in a pit and burnt

5 of 5

परिवार की महिलाएं
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि जिस जगह शव को फूंक दिया, वहां से अवशेषों को निकाल कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया जाएगा। आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द की जाएगी।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *