
{“_id”:”6967dd49d0795b48510e37a5″,”slug”:”blos-will-be-punished-for-negligence-in-giving-notice-etawah-news-c-216-1-etw1004-136311-2026-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: नोटिस देने में लापरवाही पर नपेंगे बीएलओ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

चकरनगर। तहसील सभागार में एसडीएम ब्रम्हानंद कठेरिया की अध्यक्षता में एसआईआर को लेकर बीएलओं के साथ बैठक हुई। तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्र ने चिन्हित करीब 9,000 अनमैप वोटरों को लेकरचर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि सभी अनमैप वोटरों को अनिवार्य रूप से नोटिस दिया जाए। नोटिस तहसील कार्यालय से जारी होने के बाद संबंधित बीएलओ तत्काल वोटर को तामील कराएंगे। वोटर को नोटिस मिलने के बाद सात दिन के भीतर अपना जवाब और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर बीएलओ की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।